shishu-mandir

अल्जीरिया ने स्पेन के साथ मित्रता समझौता को किया निलंबित

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्जीयर्स, 9 जून (आईएएनएस)। अल्जीरिया ने पश्चिमी सहारा क्षेत्र के मुद्दे पर स्पेन के बदलते रूख के विरोध में 20 साल पुराने मित्रता समझौते को निलंबित कर दिया।

new-modern
gyan-vigyan

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की घोषणा स्पेन के प्रधानमंत्री प्रेडो सांचेज के इस बयान के कुछ ही घंटों बाद आई कि पश्चिमी सहारा पर उनकी सरकार के नीतिगत बदलाव से मोरक्को के साथ स्पेन के संबंधों में सुधार आया है

saraswati-bal-vidya-niketan

मार्च में, स्पेन की सरकार ने क्षेत्र की स्वायत्तता की मोरक्को की योजना का समर्थन करते हुए पश्चिमी सहारा पर अपनी दीर्घकालिक स्थिति को बदल दिया। इस कदम से माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव कुछ हद तक कम होगी।

अल्जीरिया ने बयान में कहा कि स्पेन की स्थिति अंतरराष्ट्रीय वैधता का उल्लंघन करती है, जो सीधे पश्चिमी सहारा और पूरे क्षेत्र की स्थिति को बिगाड़ने का काम कर रही है।

8 अक्टूबर, 2002 को स्पेन और अल्जीरिया के बीच मित्रता समझौता हुआ था।

–आईएएनएस

पीके/एमएसए

Source link