‘विकास के 3 साल : बातें कम काम ज्यादा’ (vikaas ke 3 saal) कार्यक्रम 18 मार्च को, समन्वयक तैनात

UTTRA NEWS DESK
4 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा, 11 मार्च 2020
‘विकास के 3 साल : बातें कम काम ज्यादा’ (vikaas ke 3 saal) कार्यक्रम के तहत आगामी 18 मार्च को प्रदेश की सभी विधानसभाओं में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयुक्त कुमाऊ मण्डल राजीव रौतेला ने आज वीसी के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय।

puran singh kaira

आयुक्त ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों की जनभागीदारी अधिकाधिक हो इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा साढ़े 12 बजे एक साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को सम्बोधित किया जायेगा जिसका सजीव प्रसारण किया जायेगा इसके लिये स्थल चयन व कनेक्टविटी आदि का निरीक्षण व तैयारिया समय से पूर्ण कर ली जाय।

bhupal singh chilwal

आयुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुये कार्यक्रम निर्धारण करने के निर्देश दिये उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों को विधायको/मंत्रियों की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम हेतु समन्वय बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सजीव प्रसारण हेतु पूर्व में ही निरीक्षण कर ले ताकि प्रसारण के समय व्यवधान उत्पन्न न हो।

deep tewari

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विगत 3 वर्षों में विभिन्न विकास योजनाओं की सफलता की कहानी सहित विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा 3 वर्षो में हुए कार्यों का भी जनता को जानकारी दी जाएगी इस कार्यक्रम में जनपद की सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, कनिष्ठ एवं वरिष्ठ प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि सहित आम जनता प्रतिभाग करेंगे।

sohan singh majila

कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पंपलेट बैनर इत्यादि के माध्यम से प्रचार किया जाय। आयुक्त ने कार्यक्रमों के आयोजन स्थलों का निर्धारण, भोजन, टैण्ट, फर्नीचर, लाईट आदि हेतु की तैयारियो की समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

वीसी में प्रभारी जिलाधिकारी मनुज गोयल ने अवगत कराया कि सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है व सभी विधानसभाओं हेतु आयोजन समिति गठित कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि तैयारियां अन्तिम चरण में है जो निर्देश आयुक्त द्वारा दिये गये उन्हें ससमय पूर्ण कर लिया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, अपर संख्याधिकारी कुन्दन लाल सहित आदि मौजूद थे।

prakash elevctronics almora

त्रिवेंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर 18 मार्च को सभी विधानसभाओं में होने वाले ‘विकास के तीन साल : बातें कम काम ज्यादा’ (vikaas ke 3 saal) कार्यक्रम के लिए हर जिले के लिए समन्वयक घोषित कर दिए गए हैं। हर विधानसभा में विधायक की अध्यक्षता में आयोजन समिति के सदस्य भी तय हो गए हैं।

जिला समन्वयक
अल्मोड़ा दर्शन सिंह रावत, मीडिया समन्वयक
बागेश्वर नरेंद्र सिंह, सीएम सलाहकार
देहरादून रमेश भट्ट, सीएम मीडिया सलाहकार
पौड़ी आलोक भट्ट, सीएम आर्थिक सलाहकार
हरिद्वार नरेंद्र दत्त, सीएम आईटी सलाहकार
टिहरी धीरेंद्र सिंह पंवार, ओएसडी
उत्तरकाशी उर्बादत्त भट्ट, ओएसडी
यूएस नगर अभय सिंह रावत, ओएसडी
नैनीताल गोपाल सिंह रावत, ओएसडी
पिथौरागढ़ शैलेंद्र त्यागी, जनसंपर्क अधिकारी
चंपावत आनंद सिंह रावत, प्रोटोकाल अधिकारी
चमोली और रुद्रप्रयाग केएस पंवार, सीएम सलाहकार

GAIL Ad Hindi 1 1

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे.

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page 

हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें   

https://t.me/s/uttranews1

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos