shishu-mandir

भारत-नेपाल के बीच 15वां सूर्यकिरण अभ्यास जारी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read


पिथौरागढ़। भारत-नेपाल के बीच 15वां सूर्यकिरण अभ्यास जोश, उल्लास और पारस्परिक सहभागिता के साथ जारी है। दोनों देशों की सेना की इन्फेंट्री बटालियन स्तर का चौदह दिवसीय यह सैन्य अभ्यास विभिन्न पड़ावों से होकर सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


रविवार को दोनों देशों के बीच एक मैत्री बास्टकेटबाल मैच आयोजित किया गया। इसके अलावा दोनों ही सेनाओं के भागीदार जवानों ने जंगल क्षेत्र में काउंटर इन्सर्जेंसी के दौरान मुहंतोड़ जवाब देने, बचाव और राहत कार्यों का अभ्यास किया। इससे पूर्व शनिवार को संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरूआत 11 किलोमीटर लंबी मिनी मैराथन से हुई। जिसमें दोनों देशों के सैनिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। इसके अलावा मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान भी संयुक्त अभ्यास में संचालित किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय के नजदीक भड़कटिया सैन्य क्षेत्र में भारत-नेपाल के इस सूर्यकिरण अभ्यास में दोनों तरफ से लगभग 650 सैन्य अधिकारी और जवान भागीदारी कर रहे हैं।