खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
चमोली में नमामि गंगे परियोजना के तहत निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में करंट की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई है।आज 11:30 बजे के आसपास करीब बिजली की लाइन पर कार्य चल रहा था कि बिजली पूरे परिसर में फैल गई इसकी वजह से कई लोग करंट की चपेट में आ गए और 15 लोगों की मौत हो गई।
करंट लगने से कई लोग झुलसे हुए है,उनको इलाज के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती किया गया है।चमोली में करंट लगने से हुए घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए है। वही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस दर्दनाक घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कि बुरी तरह से घायल और झुलसे हुए लोगों के बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री धामी ने इस घटना में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि उनको अपने श्री चरणों में स्थान देने की। सीएम धामी ने सरकार की ओर से उचित सहायता को तत्काल प्रभाव से दिए जाने की बात की ।