shishu-mandir

Breaking news: अब 12-18 साल के बच्चो को दी जाएगी बायोलॉजिकल ई की Corbevax, DCGI ने दी मंजूरी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

देश में कोरोना के cases अभी कम हो गय है। लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इसके खिलाफ vaccination अभियान लगातार जारी है ।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

आपको बता दे कि देश में लगातार लोगों को corona टीकाकरण के जरिए corona से सुरक्षित किया जा रहा है। अब corona vaccination को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अब देश में 12-18 साल के बच्चों को भी corona vaccine देने की शुरुआत हो जाएगी।

सोमवार को डीसीजीआई ने हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के​ लिए मंजूरी दे दी। यह वैक्सीन 12 से 18 आयु वर्ग के किशोरो को लगायी जाएगी।

Corbevax वैक्सीन भारत मे विकसित रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन (RBD) प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। भारत सरकार के अधीन DCGI पहले ही 28 दिसंबर को इस वैक्सीन को वयस्कों के लिए आपातकालीन स्थिति में उपयोग के लिए अनुमति दे चुकी है।

इसके बाद अब 12 से 18 वर्ष के किशोरो के लिए भी आपातकालीन उपयोग के लिए इसे मंजूरी दे दी गयी।
बताते चले कि विगत 9 फरवरी को बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने डीसीजीआई को इसके लिए आवेदन किया था।