चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह, 20 जून तक की सभी टिकट बुक, देखिए किस महीने हुई कितनी बुकिंग

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Oplus_131072

उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू होगी। जिसके लिए हेली सेवा के लिए टिकट बुक होना शुरू हो गया है। यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शनिवार को कुछ ही घंटों के अंदर 10 मई से 20 जून तक के सभी टिकट बुक हो गए।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने मानसून सीजन को छोड़कर सितंबर-अक्तूबर की हेली सेवाओं की बुकिंग विंडो खोल दी है।

new-modern

युकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि 20 जून से लेकर जुलाई व अगस्त में हेली सेवा ऑपरेटर कम रहते हैं। इस अवधि की हेली बुकिंग अभी नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए शनिवार को ही 15 सितंबर से 31 अक्तूबर की अवधि की हेली बुकिंग भी खोल दी गई है। देर शाम तक इस अवधि की भी टिकट बुकिंग में तेजी आनी शुरू हो गई थी।

माह बुकिंग की संख्या यात्रियों की संख्या
मई 4,680 12,581

जून 4,258 11,562

सितंबर 589 1,778

अक्तूबर 454 1,342