धीरे—धीरे बढ़ रहा है मत प्रतिशत,11 बजे तक अल्मोड़ा जिले में हुआ 23.85 प्रतिशत मतदान

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

चार जिलों को मिलकर बनी अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ लोकसभा सीट में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले में 11 बजे तक कुल 23.85 प्रतिशत मतदाता अपना वोट डा चुके थे जबकि पूरी लोकसभा सीट पर 22.21 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था और पहले दो घंटे में सुबह 9 बजे तक अल्मोड़ा जिले में 10.5 प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे
, जबकि इसी अवधि में पूरी लोकसभा में 10.13 प्रतिशत लोग वोट डाल चुके थे।

new-modern


अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ लोकसभा सीट के लिए आज वोट डाले जा रहे है। कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। अल्मोड़ा,बागेश्वर,चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों के मतदाता अपना एमपी चुनने के लिए आज वोट डाल रहे है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था और अ सुबह 9 बजे तक दो घंटे में 10.13 प्रतिशत लोग वोट डाल चुके थे।


इस सीट पर 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे है। भारतीय जनता पार्टी से अजय टम्टा,कांग्रेस से प्रदीप टम्टा,बसपा के नारायण राम,उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी की किरन आर्या,बहुजन मुक्ति पार्टी से ज्योति प्रकाश,पीपीआईडी से प्रमोद कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन प्रसाद चुनावी मैदान में है।