Uttarakhand- सीएम तीरथ के बाद पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive), पढ़ें पूरी खबर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

देहरादून- मुख्यमंत्री ​तीरथ सिंह रावत के बाद अब उनकी पत्नी रश्मि त्यागी रावत भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई है। बीते गुरुवार को उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें वह पॉजिटिव (Corona positive) पाई गई है।

new-modern

सीएम के डॉक्टर वरिष्ठ फिजीशियन डा. एनएस बिष्ट ने बताया कि सूखी खांसी की शिकायत पर उनकी कोरोना जांच कराई गई थी। देर शाम उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona positive) आई। जिसके बाद उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है। उनकी तबीयत सामान्य है।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand: स्कूल खुलने के पहले दिन छात्र निकला corona positive, मचा हड़कंप

अल्मोड़ा- शुक्रवार को 41 लोग हुए कोरोना पाँजिटिव(corona positive)

बताते चले कि हाल ही में सीएम तीरथ ​भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। इन दिनों सीएम आइसोलेशन में है। उनके डॉक्टर डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।

राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। अब तक कई वीआईपी भी कोरोना की चपेट में आ गए है। जिसमें राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश आदि शामिल है। इसके अलावा अनेक मंत्री, विधायक और नौकरशाह कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos