shishu-mandir

PM Awas Yojana Apply Online: पीएम आवास योजना के तहत प्रक्रिया हो गई है शुरू जाने कैसे करें आवेदन

Smriti Nigam
4 Min Read

PM Awas Yojana Apply Online: देश के गरीब नागरिकों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है और यह सहायता पक्का मकान बनाने के लिए दी जाती है। सरकार द्वारा यह सहायता पीएम आवास योजना के तहत की जाती है। इस योजना में महंगाई के चलते गरीब मजदूरों को घर की सुविधा दी जाती है।

new-modern
gyan-vigyan

यह योजना काफी वर्षों से गरीब लोगों को दी जा रही है। अभी भी इसकी आवेदन प्रक्रिया जारी है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जाने की कैसे इसमें आवेदन कर सकते हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan

गरीब नागरिकों को पक्का मकान देने के लिए कांग्रेस सरकार ने पहले भी आवास योजना शुरू की थी इस योजना का नाम इंदिरा आवास योजना था। इंदिरा गांधी के नेतृत्व मेंबदलकर पीएम आवास योजना का रूप दे दिया गया।

इस योजना के आने से सभी को लाभ हुआ और पीएम आवास के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि भी बढ़ गई। इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत 70000 से डेढ़ लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती थी। वहीं अब इस योजना के तहत 120000 से ढाई लाख रुपए तक की सहायता राशि दी जाती है।

अब पीएम आवास योजना को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 से बढ़कर 31 दिसंबर 2024 तक कर दी गई है ऐसे में जिन्होंने अभी तक इसके लाभ को नहीं उठाया है। वह जल्द आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकता है।

योजना के लिए आवश्यक पात्रता

सबसे पहले तो योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास बीपीएल से मान्यता प्राप्त राशन कार्ड होना अनिवार्य है।

आवेदन करने वाले की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

वही उसे भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।

आवेदनकर्ता के परिवार की आयु गरीबी रेखा से नीचे की यानी 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

आवेदक विवाहित तथा उसके बच्चे होने चाहिए। अन्यथा उसे योजना के लिए पात्रता से वंचित कर दिया जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदक का आधार कार्ड
बीपीएल राशन कार्ड
बैंक खाता पासबुक
पहचान पत्र
आय प्रमाणपत्र
जाति प्रमाण पत्र
बैंक खाते का 6 महीने का स्टेटमेंट
जॉब कार्ड

आवेदन कैसे करे?

योजना के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को सर्वप्रथम लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।

आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाने के बाद आपको दिखाई दे रहे citizen assessment” विकल्प पर क्लिक करने है।

अब इसके बाद आपको apply Online का विकल्प दिखाई देगा, अतः इस विकल्प पर क्लिक कर दे।

क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा।
अतः इस नए पेज पर Slum Dwellers और Benefits under 3 components पर जाए।

अब आपके सामने योजना का आवेदन पत्र खुल जायेगा, जहां पूछी सही सही जानकारी भरे।

अब इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करे।

ध्यान रहे आधार सत्यापन के लिए आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।

आवेदन पत्र में सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अंत में सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दे।

इस तरह आप योजना के लिए अपना सफलतापूर्वक आवेदन जमा कर पायेंगे।