shishu-mandir

Nainital- सौम्या अग्निहोत्री और प्रीति डोभाल को मिलेगी फैलोशिप

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल Nainital के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोधार्थी सौम्या अग्निहोत्री तथा प्रीति डोभाल को विकासशील देशों की अनुसंधान एवम् सूचना प्रणाली नई दिल्ली की फैलोशिप प्राप्त हुई है। फैलोशिप दो वर्षों के लिए होगी तथा प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये मिलेंगे।

new-modern
gyan-vigyan

बताते चलें कि सौम्या अग्निहोत्री “ट्रेड एंड मैनेजमेंट ऑफ ट्रेडिशनल मेडिसिनल प्लांट इन रूप रीजन्स ऑफ पिथौरागढ़ डिस्ट्रिक ” विषय पर तथा प्रीति डोभाल “वैल्यू चेन एनालिसिस ऑफ रॉ मैटेरियल यूज्ड इन सोया रिगपा ट्रेडिशनल सिस्टम” विषय पर प्रोफेसर डॉ.सुषमा टम्टा के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan

यह भी पढ़े….

Nainital- केएमवीएन कर्मचारियों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

Nainital अनेक लोगो ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता

उनकी इस उपलब्धि पर प्रो. एल. एम. जोशी, शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी, संयुक्त निदेशक डॉ. आशीष तिवारी, डॉ. महेश आर्या, संकायाध्यक्ष प्रो. सुरेश चंद्र सती, प्रो. वाई. एस.रावत, प्रो. एस. एस. बर्गली, डॉ. किरन बर्गली, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. कपिल खुल्बे, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. नवीन पंत सहित कूटा के डॉ. सचेतन साह, डॉ. विजय कुमार, डॉ. सुहैल जावेद, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. गगन होती, डॉ. रीतेश साह, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. मनोज धौनी आदि ने शुभकामनाएं दी है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos