shishu-mandir

सरकार पर बरसे गुरिल्ले! कहा कि पेट योग करने वालों की उपेक्षा कर वोट योग कर रही है सरकार

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

जुलाई माह में सरकार के खिलाफ अभियान चलाने की दी चेतावनी
अल्मोड़ा। नियुक्ति और सुविधाओं की मांग को लेकर 3051 दिन से आंदोलन कर रहे एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति से जुड़े गुरिल्लों ने सरकार पर जोरदार हमला किया है। गुरिल्लों ने कहा कि गुरिल्ले पिछले 9 सालों से रोटी रोजी के लिए लगातार धरने में बैठकर एक प्रकार से योग कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी उपेक्षा करते हुए वोट के लिए योग का बाजारीकरण कर रही है। संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ने भावुक होते हुए कहा कि हर जगह गुरिल्लों के केवल उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब सरकार के खिलाफ निर्णायक आंदोलन किया जाएगा।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

बकौल डालाकोटी देश में योग को अपने स्वार्थों के हिसाब से ढाला जा रहा है। कोई नोट योग कर रहा है तो कोई वोट योग कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब गुरिल्ले सरकार के खिलाफ निर्णायक आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ने पर पदयात्राएं भी निकाली जाएंगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, भुवन चंद्र चौधरी, विजय जोशी, तेज सिंह, संजय कबडवाल,गोपाल राणा, किशन राणा सहित अनेक गुरिल्ले मौजूद थे।

TAGGED: , ,