Salt by-election- कोरोना के चलते मतदेय स्थलों की संख्या बढ़ाई, पढ़ें पूरी खबर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा, 26 मार्च 2021
विधानसभा सल्ट Salt by-election में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदेय स्थलों की संख्या बढ़ाई गई है। मतदेय स्थलों में 1000 से अधिक मतदाता होने व कोविड—19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड के अनुमोदन के बाद 15 सहायक मतदेय स्थल बनाएं गए है।

new-modern

यह भी पढ़े…

Almora- सल्ट उपचुनाव (salt by-election) को लेकर जुटी भाजपा

जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मतदेय स्थलों-भवनों के सहायक मतदेय स्थल बनाये जाने सम्बन्धी संशोधन प्रस्ताव आयोग के अनुमोदन हेतु भेजा गया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड द्वारा संशोधन प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़े…

Salt bye election- उपचुनाव में केवल 5 दिन होंगे नांमाकन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राप्रावि सराईखेत, राप्रावि जोगीज्वाड़ मटखानी, राप्रावि झिमार, राप्रावि पैसिया, राप्रावि खुमाड़, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी ना.सिंह धरकोटी राइंका सोली, स्वतंत्रता सेनानी जौहार सिंह बिष्ट राइंका भौनखाल (प.पा.), राप्रावि जाख, राप्रावि पनुवाद्योखन, राइंका भण्डारखोलातया (पू.पा.), राप्रावि नगरकोटिया, राप्रावि देघाट गोलना, राप्रावि चम्याड़ीगांजा, राप्रावि बसई, राप्रावि उदयपुर (पू.पा.) में एक-एक सहायक मतदेय स्थल बनाये गये है।

उन्होंने बताया कि सल्ट विधानसभा Salt by-election उप निर्वाचन में अनुमोदन से पूर्व 136 मतदेय स्थल थे 15 सहायक मतदेय स्थलों के अनुमोदन के पश्चात् अब 151 मतदेय स्थल हो गये हैं।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/