shishu-mandir

कोरोना के प्रति जागरुकता को लेकर भाजयुमो ने की रोड पेंटिग(Road painting )

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा:— भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमण के प्रति जन जागरुकता के उद्देश्य से अल्मोड़ा में रोड पेंटिग(Road painting) और स्लोगन राइटिंग का कार्य किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

प्रदेश नेतृत्व व संगठन महामंत्री अजेय के दिशा निर्देश पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कुंदन लटवाल के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में और जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से अल्मोड़ा नगर में स्लोगन राइटिंग और रोड़ पेंटिंग का कार्य किया गया।

पूर्व में सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से ली गयी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने यह दिशा निर्देशित किया गया था कि भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता इस विपत्ति काल मे आम जन के लिए जो बन पड़े वो करे,

जिसमे गरीब और असहाय लोगो को भोजन कराना, जरूरतमंदों को राशन के किट का वितरण, लोगो को जागरूक करने के लिए उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करवाना, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि जमा करवाना और स्लोगन और वाल पेंटिंग के माध्यम से लोगो को जागरूक करना जैसे कार्यक्रम चलाने को कहा गया था।

इसी के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अल्मोड़ा शहर के विभिन्न इलाकों में वॉल पेंटिंग व रोड पेंटिग का कार्य किया गया, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला महामंत्री महेश नयाल, विनीत बिष्ट, राहुल वोहरा,रोहित साह,विजय चौहान,सुनील बिष्ट, अमित बिष्ट,अभय साह,कंचन बिष्ट, दीपक वर्मा, सुमित सोनकर, मनोज जोशी,सौरव वर्मा, आदि लोग मौजूद थे।