shishu-mandir

Almora::: राजकीयकरण के लिए पेयजल निगम कर्मी मुखर, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। पेयजल निगम का राजकीयकरण करने की मांग को तेज हो गई है। शनिवार को एनटीडी स्थित पेयजल निगम के कार्यालय में कर्मचारियों ने सुबह 10 से 1 बजे तक गेट मीटिंग की। इस दौरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की गई। 

saraswati-bal-vidya-niketan

उत्तराखंड पेयजल निगम अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वह लंबे समय से पेयजल निगम को राजकीय विभाग घोषित करने की मांग कर रहे है। शासन-प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियिों को मामले से अवगत कराया जा चुका है लेकिन उनकी मांगों का अनसुना किया जा रहा है। सरकार द्वारा कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है। 
 

इसके अलावा पिछले कई माह से पेंशन व वेतन का भुगतान नहीं होने पर कर्मचारियों ने कड़ा आक्रोश जताया। कर्मचारियों ने कहा कि वेतन व पेंशन का भुगतान नहीं होने से उन्हें आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है।    
 

इस मौके पर ईई केडी भट्ट, प्रवीण कुमार, ललित गौड़, अरविंद नेगी, वीएस पंचपाल, देवेंद्र सिंह फर्त्याल, नरेंद्र सिंह बिष्ट, निर्मला रावत, समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।