shishu-mandir

Pithoragarh- भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याएं प्राथमिकता से करें हल : सीडीओ

editor1
1 Min Read

पिथौरागढ़। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की त्रैमासिक बैठक मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई, जिसमें भूतपूर्व सैनिक और उनके आश्रित से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

new-modern
gyan-vigyan

सीडीओ ने कहा कि जिन सड़कों और विद्यालयों का नाम शहीद सैनिकों के नाम किया जाना है, संबधित विभाग तत्काल इस पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधित समस्याओं का कैम्प लगाकर निराकरण करें। पूर्व सैनिकों को बेहतर सीएसडी सुविधा के लिए सैनिक बोर्ड को प्रस्ताव भेजें।

saraswati-bal-vidya-niketan

इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों ने पेंशन, सीएसडी की सुविधा को बेहतर बनाने, आनलाइन टोकन व्यवस्था को सरल व सुविधाजनक बनाने, परिवार रजिस्टर की नकल बनाने में आ रही समस्या सहित भूतपूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए विभिन्न सुझाव समिति के समक्ष रखे। जिस पर विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह तोमर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल (अव.) वीरेंद्र प्रसाद भट्ट, सहायक अधिकारी बलवंत सिंह रावत सहित समिति के सदस्य व भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे।