पुरानी पेंशन बहाली के लिए हल्द्वानी में जुटेंगे कोटाबाग शाखा के प्राथमिक शिक्षक

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

new-modern

हल्द्वानी। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के दूसरे चरण में प्राथमिक शिक्षक शाखा कोटाबाग जनपद कार्यकारणी के नेतृत्व के आह्वान पर ब्लाक बैनर के साथ बुद्ध पार्क हल्द्वानी में 12 बजे से आंदोलन के लिए जुटेंगे। 22 दिसबंर को एकदिवसीय धरना—प्रदर्शन के माध्यम से शिक्षक पुरानी पेंशन योजना बहाल किए जाने की मांग को लेकर सरकार को चेताने का कार्य करेंगे।

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली एवं वेतन विसंगतियों को दूर करने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला स्तर पर प्राथमिक शिक्षकों का धरना प्रदर्शन निर्धारित है। ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चंद के द्वारा विकासखंड के समस्त शिक्षकों के द्वारा धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया है। ब्लॉक मंत्री उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा कोटाबाग कमल गिन्ती ब्लाक के शिक्षकों से इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर जुटने को कहा है।

जनपद नेतृत्व ने धरना—प्रदर्शन कार्यदिवस में न कर रविवार को अवकाश दिन करने का ऐलान किया है। जिससे समाज में लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जाए। साथ ही सभी शिक्षक बढ़चढ़ इस धरना—प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी कर सके।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….