shishu-mandir

यूपीएससी की 5-8 साल तक तैयारी करना , युवा ऊर्जा की बर्बादी करना, जानिए क्या कहा UPSC की तैयारी करने पर PM के आर्थिक सलाहकार ने

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने कहा है कि लाखों छात्र सिविल सेवा परीक्षा के लिए पांच से आठ साल तक दिन रात मेहनत से तैयारी करते हैं। लेकिन यह वास्तव में युवा ऊर्जा की बरबादी है।

saraswati-bal-vidya-niketan

कहा कि यूपीएससी या अन्य किसी भी परीक्षा की तैयारी करना बिलकुल सही है लेकिन तब तक जब तक व्यक्ति प्रशासक बनना चाहता हैसंजीव सान्याल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X ( ट्विटर) पर लिखा है कि “समस्या तो यह है कि देश के लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए पांच से आठ साल लगा देते हैं।

जो की असल में युवा ऊर्जा की बरबादी है। उनकी इस राय से नौकरशाह सहमत हैं। उन लोगों का कहना भी यही है। यह लोग वही जिन्होंने किसी समय इन परीक्षाओं को पास किया था। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग सच प्रशासक चाहते हैं उनके लिए एक दो प्रयास ठीक है। लेकिन अपने 20 से 30 वर्ष तक का बड़ा हिस्सा लगाना ठीक नहीं है यह नुकसानदायक है।