shishu-mandir

प्रधानमंत्री योजना : पिथौरागढ़ में 6 सौ लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

पिथौरागढ़। राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देहरादून में आयोजित लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का पिथौरागढ स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में भी ऑनलाइन प्रसारण हुआ।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

जनपद स्तर पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की तरफ से मुख्य अतिथि विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान और मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया।

योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गई और किचन सामग्री बर्तन आदि के क्रय के लिए 5 हजार की धनराशि प्रति लाभार्थी के हिसाब से उनके बैंक खातों में भेजी गई। जनपद के सभी 8 विकास खण्डों के 600 लाभार्थियों को चाबी सौंपी गई, जबकि 5 हजार प्रति लाभार्थी के हिसाब से इन 600 लाभार्थियों को 30 लाख की धनराशि उनके बैंक खातों में भेजी गई।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रूरल एन्टरप्राइज एक्सेलरेशन प्रोजेक्ट का भी शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, आजीविका से कुलदीप बिष्ट आदि उपस्थित थे।