shishu-mandir

DTH Free Channel List अब टीवी पर देख पाएंगे सभी चैनल वह भी बिल्कुल फ्री, नई चैनल की लिस्ट हुई जारी

Smriti Nigam
3 Min Read

DTH Free Channel के जरिए टेलीविजन में बहुत तरह के चैनल का मुफ्त में प्रसारण किया जाता है ताकि सभी लोग डीटीएच फ्री चैनल के माध्यम से अधिक से अधिक चैनल देख सके। करोड़ों लोग जो डीटीएच फ्री चैनल डिश का प्रयोग अपने घरों में कर रहे हैं अब ये फ्री डिश माद्यम से उपलब्ध किये जाने वाले सभी चैनल को देख पाते हैं।

new-modern
gyan-vigyan

डीटीएच फ्री टेलीविजन देखने वालों की पहली पसंद है। जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार के चैनल के माद्यम से आप मनोरंजन भी कर सकते हैं।  DTH Free  डिश की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है।DTH Free Channel
jio tv के जरिए DTH Free Channel List की जानकारी दी गई है।

saraswati-bal-vidya-niketan

जिओ टीवी नाम के एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आपको जारी किए गए डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट के बारे में जानकारी मिल जाएगी। जिओ टीवी की सहायता से आप सभी चैनलों की जानकारी व फ्रीक्वेंसी नंबर भी देख पाएंगे और अपने मनपसंद चैनल को फ्रीक्वेंसी नंबर के द्वारा टेलीविजन में खोल पाएंगे।

DTH Free Channel List के सारे चैनल एक साथ
अगर आप भी सभी DTH Free डिश के उपरांत जारी किए जाने वाले सभी चैनल को एक साथ देखना चाहते हो तो आपको बता दें कि आपको DTH Free डिश का सेटअप बॉक्स भी लेना अनिवार्य होगा। अगर आप भी मार्केट की निर्धारित रेंज पर फ्री डिश का सेटअप बॉक्स लेकर आते हैं तो आप इस पर उपलब्ध सभी चैनल फ्री में देख पाएंगे।

DTH Free Channel List कैसे चेक करें

DTH Free चैनल लिस्ट देखने के लिए आपको प्ले स्टोर से jio tv ऐप को इंस्टॉल भी करना होगा।

अगर आपके phone में पहले से jio tv ऐप है तो उसको ओपन करे।

jio tv ऐप को अपने phone नंबर की सहायता से वेरीफाई करना होगा।

एप्लीकेशन को वेरीफाई करने के पश्चात  jio tv में फ्री चैनल लिस्ट की जानकारी भी उपलब्ध की जाएगी।

इस प्रक्रिया के माध्यम से डीटीएच फ्री चैनल लिस्ट आप अपने टेलीविजन में खोल सकते हैं।