नशे को लेकर बच्चों ने निकाली अनूठी रैली— नशे की बोतल तोड़ दो दो पापा पेंसिल ला दो प्राथमिक विद्यालय बजेला में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern

अल्मोड़ा। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत की। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी “राष्ट्रीय पर्व” की पूर्व संध्या पर ग्राम सभा बजेला विकास खंड धौलादेवी मे सभी बच्चो ने ग्रामीणों संग नशे के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया जिसमें वे अपने अभिभावकों से अनुरोध कर रहे थे ” नशे की बोतल तोड़ दो पापा मेरे पेंसिल ला दो”। बच्चों की इस शानदार और यादगार रैली को जिसने भी देखा वह बच्चों की सराहना किए बगैर नहीं रहा।
विद्यालय के शिक्षक भाष्कर जोशी ने बताया कि इस गतिविधि का उद्देश्य यह था कि “जब बच्चें अभिभावकों से वो बात कहें जो उन्हें नही कहनी चाहिए तो अभिभावक शर्म के कारण उनकी बात सुनते है ,और उनकी कही बात पे अमल करते है “
कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों मे अभिभावक बच्चों की शिक्षा दीक्षा मे उतना ध्यान नही दें पाते जितना की आवश्यक है ,बच्चे बहुत छोटी छोटी चीजो के कारण अकादमिक मे पिछड़ जाते है, इसके बहुत से कारण है ,मुख्य कारण गरीबी ,बेरोजगारी के साथ नशाखोरी सर्वविदित है।
इस मौके पर नन्हें मुन्ने बच्चो ने एक नुक्क्ड़ नाटक”शिक्षा के सरोकार “द्वारा यह बात भी समझाई की एक गंदी आदत ही दूसरी गंदी आदत को जन्म देती है।
शिक्षक जोशी ने बताया कि गांधी जी की 150 वी जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम का विशेष महत्व हो जाता है क्योंकि वे भी नशे से मुक्त समाज की ही हमेशा वकालत करते आये थे उन्होंने कहा है- ” जो राष्ट्र शराब की आदत का शिकार है, उसके सामने विनाश मुँह बाये खड़ा है
अकसर समझदार व्यक्ति अपने बच्चों की पुकार सुनकर विषाक्त अंधकार से निकलने का प्रयास तो करते ही हैं ।