shishu-mandir

देश प्रेम के जोश के साथ सभी ने लगाई एकता की दौड़, बच्चे,युवा और वरिष्ठ लोगों ने भाग लिया मिनी मैराथन में

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। सेना की ओर से अल्मोड़ा में आयोजित मिनी मैराथन में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। थर्टीन सिख रेजीमेंट ने 90 माउंटेन बिग्रेड की ओर से प्रस्तावित इस दौड़ का आयोजन सुबह साढ़े छह बजे किया गया। जिलास्तरीय अधिकारी और भारी संख्या में प्रतिभागी दौड़ में शामिल हुए। बिग्रेडियर विजय काला ने पुरुष और रितु काला ने महिला वर्ग की दौड़ का उद्घाटन किया। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। दौड़ आकाशवाणी के पास से पुलिस लाइन तक आयोजित की गई ​जिसमें तीन, पांच और दस किमी की दौड़ का आयोजन हुआ। छह श्रेणियों में कुल 36 पुरस्कार वितरित किए गए। 2500 लोगों ने दौड़ में भाग लिया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथ मेजर विजय काला,कर्नल हर्ष मिश्रा,नमिता मिश्रा,लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन सिंह,लेफ्टि​नेंट कर्नल सनी राठी,अखिलेष सिंह रौठोर,पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी,एसएसपी पी नारायण ​मीना,एडीएम बीएल फिरमाल,एडीएम सीमा विश्वकर्मा,खेलकूद अधिकारी सीएल वर्मा,अवकाश प्राप्त बिग्रेडियर किशोर जोशी,कर्नल लोहानी,जयंत थापा,अजय बोरा,बीएस मनकोटी,गिरीश मलहोत्रा,अमित बिष्ट,डीके जोशी, अमरनाथ रजवार सहित अनेक लोग मौजूद रहे। यह रहे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी(परिणाम वर्गवार)

new-modern
gyan-vigyan