shishu-mandir

मझेड़ा के ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट कूच, एनओसी में फर्जी हस्ताक्षर कर जबरदस्ती कार्य कराने का आरोप

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

चम्पावत। जिला मुख्यालय चम्पावत के धौन-बडोली रोड के कार्य को लेकर मझेड़ा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर रोष प्रकट किया।शनिवार को मझेड़ा के ग्रामीणों द्वारा डीएम से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें ग्रामवासियों द्वारा कुछ राजनेताओं के इशारे पर उनकी सड़क का एलाइमेंट बदलने तथा एनओसी में मृत लोगों के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया हैं। दुर्गादत्त के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है उनकी नाप जमीन कट रही है जिसे वह देने को तैयार नहीं हैं। मझेड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस सड़क के लिए एनओसी दी ही नहीं थी।उन्होंने विभाग द्वारा मझेड़ा के ग्रामीणों से राजनैतिक द्वेष भावना से कार्य करने का आरोप लगाया है। कहा कि ठेकेदार द्वारा रोड का कार्य बिना एनओसी के शुरू कर दिया गया है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से फर्जीवाड़े की जांच को तीन दिन के भीतर करने की बात कही है।अन्यथा ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार किया जाएगा। ज्ञापन देने वालो में मोतीराम, नारायण दत्त, कैलाश भट्ट,खिलानंद, सुरेश भट्ट, टीकाराम ,हरीश आदि थे।इस मामले पर डीएम का कहना है कि फर्जीवाड़े से संबंधित मामले की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

new-modern
gyan-vigyan