एशियन सीनियर बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगें अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
लक्ष्य सेन (फाइल फोटो)

अल्मोड़ा के lakshya sen एशियन सीनियर बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगें। यह प्रतियोगिता 15 से 20 फ़रवरी तक मलेशिया में आयोजित की जाएगी।

new-modern


दुनिया के 13 वें नम्बर के खिलाड़ी lakshya sen ने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक व इंडिया ओपन में वर्ल्ड चैंपियन को हराकर स्वर्ण पदक जीता हैं। lakshya sen को प्रतिष्ठित पत्रिका फ़ोर्ब्स इंडिया के प्रमुख पृष्ठ पर अंडर 30 सर्वोच्च भारतीयों युवाओं में स्थान मिला है।

lakshya sen की इस उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार,जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी,उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट,सह सचिव संजय नज्जौन,कोषाध्यक्ष नंदन रावत  समन्वयक विजय प्रताप सिंह,मीडिया प्रभारी डी के जोशी,लेख परीक्षक सुरेश कर्नाटक,

सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचौरा, डॉक्टर जेसी दुर्गापाल,ज़िला खेल अधिकारी बलदिया,कोच मयंक कपूर,स्मृति नगरकोटी आदि ने lakshya sen व उनके कोच व पिता डीके सेन,माता निर्मला सेन को बधाई देते हुए lakshya sen को एशियन टीम चैंपियनशिप के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।