Uttarakhand-कुमांऊँनी भाषा के साहित्यकार मथुरादत्त मठपाल का निधन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

उत्तराखंड (Uttarakhand) की संस्कृति कुमांऊँनी के वरिष्ठ साहित्यकार, कुमांऊँनी कवि, दुधबोलि पत्रिका के सम्पादक और साहित्य अकादमी सम्मान से सम्मानित 80 वर्षीय साहित्यकार मथुरादत्त मठपाल का निधन हो गया है। सुबह करीब 7.30 बजे अपने आवास पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली।

new-modern

Uttarakhand corona update- 8390 नए मामले,118 की मौत

मथुरादत्त मठपाल के पुत्र नवेंदु मठपाल ने फेसबुक पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। बताते चलें कि मूल रूप से नौला भिकियासैंण अल्मोड़ा के हाल निवासी रामनगर के मथुरादत्त मठपाल पिछले काफी लम्बे समय से बीमार थे तथा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

रेडक्रास दिवस- युवा कवि मनी नमन ने लिखा रेडक्रास गीत(Red cross song), खूब की जा रही है पसंद

मथुरादत्त मठपाल के आधा दर्जन काव्य संकलन थे। उनको प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी, डॉ गोविंद चातक सम्मान, सुमित्रानंदन सम्मान मिला था। उन्हें कुमाउँनी भाषा से बेहद लगाव था और वे पत्रिका का प्रकाशन में अपनी पेंशन खर्च करते थे। उनका जाना कुमाउँनी साहित्य और भाषा को बचाने की मुहिम को भी बड़ा झटका है। मथुरादत्त मठपाल के हनी धनबाद सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Almora- जिलाधिकारी ने किया कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण