shishu-mandir

खेती में शुरू हुई रामलीला, पहले दिन हुआ राम जन्मोत्सव का मंचन

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा:- धौलादेवी ब्लाँक के खेती में रामलीला मंचन शुरू हो गया है| पहले दिन रामजन्म का प्रसंग का मंचन किया गया| इसके अलावा रावण की तपस्या, शिवजी से बरदान मांगने और वरदान के बाद प्रजा पर अत्याचार के प्रसंग का भी मंचन किया गया|

इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पाठक, उपाध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी, कैलाश चन्द्र जोशी, चन्द्रकांत उप्रेती, भाष्कर पांडे, मनोज पाठक मन्नू, मनोज कुमार पाठक , जुगल उप्रेती, संजय उप्रेती, दीपक उप्रेती, दीपक उप्रेती, आनंद राम, श्रीनिवास पाठक, मनोज बिष्ट, शांति उप्रेती, कमला पाठक, करन पाठक, चन्द्र बल्लभ पांडे, भगवती प्रसाद उप्रेती, बसंत बल्लभ पाठक, कौस्तुभानंद उप्रेती, देवकी नंदन पाठक, भैरव दत्त उप्रेती, भैरव दत्त उप्रेती, कैलाश चन्द्र उप्रेती, शेखर पांडे, गिरीश उप्रेती सहित अनेक लोग मौजूद रहे|

saraswati-bal-vidya-niketan