shishu-mandir

अध्यक्ष सहित 17 सभासद प्रत्याशियों ने किए नामांकन।

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

कालाढूंगी। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी पुष्कर कत्यूरा ने अपना नामांकन किया। कत्यूरा सादगी के साथ अपना नामांकन करने पहुंचे। कत्यूरा विगत वर्ष भी भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत अध्यक्ष बने थे। इस दौरान उनके साथ मंडल अध्यक्ष महेंद्र दिगारी, लक्ष्मण सिंह देऊपा, दीवान बिष्ट, तारा चंद्र पांडे, कैलाश बुधलाकोटी आदि उपस्थित रहे।
 अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी अली हुसैन व सईद अहमद भी अपने — अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही भाजपा छोड़ निर्दलीय अखलेश वर्मा ने भी अपना नामांकन कराया। इसी के साथ नगर के सातों वार्डों से सभासद पद के लिए 17 नामाकन पत्र दाखिल किये गये।

new-modern
gyan-vigyan
वार्ड एक से सुनीता जोशी, सरिता पटवाल तथा वार्ड नम्बर दो से कविता वालिया, जुबेर आलम,आन सिंह, भगवत सिंह, संजय कुमार ने नामांकन कराया। वार्ड तीन से तासीर अहमद, मो, दानिश, नसीर अहमद। वार्ड नम्बर चार से नसीम जहां ने पर्चा भरा। वार्ड नम्बर पांच से सुनीता आर्या, कुसुम कुमारी तथा वार्ड नम्बर छह से ललित मोहन, शाहनवाज, हेमंत ने नामांकन कराया। वार्ड नम्बर सात से हरीश मेहरा व नारायण सिंह,दिनेश गोस्वामी ने पर्चा दाखिल किया गया। नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी के समक्ष दाखिल किया। सहायक निर्वाचन अधिकारी गोपाल राम आर्या, जेआर आर्या, अमित चंद्र, ताहिर हुसैन, विनोद पाठक, एनएस जीना आदि व्यवस्था में जुटे रहे। वहीं सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए एक और सभासद के लिए 4 नामांकन पत्र की बिक्री होने की सूचना है।