अभी अभीकोरोना

बीते 24 घंटे में देश भर में 12591 नए कोरोना केस, एक्टिव मामलों की संख्या पहुंची 65286

Corona

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

बीते 24 घंटे में देश भर में 12591 नए कोरोना केस दर्ज होने के बाद कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 65 हजार के पार 65286 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 12591 नए कोरोना के केस दर्ज किए गए वही 10827 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। अब तक 44,261,476 लोग कोरोना वायरस संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके है।


बीते 24 घंटे में कोरोना केस में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है। बीते 24 घंटे में 12591 केस दर्ज किए गए। बुधवार को 10542 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे तो मंगलवार को यह संख्या 7000 को पार कर गई थी। पूरे देश भर में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 65286 हो गई है।


बढ़ रहा है कोरोना से मौत का आंकड़ा
बीते 24 घंटे में 27 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 6,दिल्ली में 4,छत्तीसगढ़ में 4,कर्नाटक में 3, हिमाचल प्रदेश,केरल और राजस्थान में 2—2 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। वही पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पंजाब में 1-1 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।


राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एकाएक बढ़ते दिख रहे है। दिल्ली में औसतन 1 हजार से ज्यादा केस रोजाना दर्ज किए जा रहे है। दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद के साथ ही एनसीआर के कई इलाकों में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे है। विशेषज्ञों बढ़ोत्तरी के बावजूद कोरोना की स्थिति कंट्रोल में ही है।

Related posts

उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन ने अधिकारियों के सम्मुख रखी अपनी समस्याएं

editor1

Nainital- डीएसबी परिसर में दो दिवसीय गूंज महोत्सव का हुआ आगाज

Newsdesk Uttranews

Netflix ने दिया new year gift, सस्ता हुआ plan, अब सिर्फ इतने रूपये में देखिए सभी फिल्में और शो

Newsdesk Uttranews