होली में अपने फ़ोन से खींचना चाहते हैं DSLR जैसी फोटो तो, करें यह सेटिंग , फिर देखें कमाल

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

रंगो के त्यौहार होली को यादगार मनाने के लिए हम तस्वीरे खींचते है। लेकिन क्या आप जानते है कि आप किस तरह से अपने ही फोन से DSLR जैसी फोटो खींच सकतें है। जी हां यहां हम आपको बताते है कि आप कैसे DSLR जैसी फोटो खींच सकतें हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग बदलनी होगी।

रिजॉल्यूशन : अपने फोन के कैमरे का रिजॉल्यूशन सबसे अधिक रखें। जिससे की तस्वीरे ज्यादा साफ आएगी।

ISO : ISO को कम रखें जिससे तस्वीरों में नाईज कम आएगा।

व्हाइट बैलेंस : व्हाइट बैलेंस को डे लाइट या सनी पर सेट करें। इससे तस्वीरों के रंग ज्यादा नेचुरल आएंगे।

फोकस: फोकस को नेचुरल पर सेट करे और इसे अपनी पसंद के मुताबिक एडजस्ट कर ले।

एक्सपोजर: इसे कम रखें जिससे तस्वीरों में रंग आएगा।

इसके अलावा आप ट्राइपोट का इस्तेमाल करे। फोन लेंस को साफ रखें।