उत्तराखंड –अगर आपके पास भी नहीं है वोटर कार्ड तो ना हो परेशान,इन 12 दस्तावेजों से भी कर सकते हैं मतदान

Smriti Nigam
1 Min Read

उत्तराखंड- लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जोरो शोरों से हो रहा है। पूरे उत्तराखंड में इसे एक पर्व की तरह मनाया जा रहा है। इस बार मतदान प्रतिशत 75% से अधिक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं अगर लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो इसका भी हल निकाला गया है।

new-modern

इसके लिए आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। उत्तराखंड चुनाव में वोटर आईडी के अलावा अन्य 12 दस्तावेज हैं जिनके जरिए आप मतदान कर सकते हैं। इस बात पर उत्तराखंड की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल का कहना है कि एपिक कार्ड के अलावा मतदाता 12 अन्य फोटो युक्त आईडी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इनमें मुख्य रूप से पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक की पासबुक शामिल हैं।