shishu-mandir

मजदूरों का दुस्साहस पीट पीट कर ग्राम प्रधान को किया अधमरा पढ़े पूरी खबर 

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्‍मोड़ा|  सल्ट क्षेत्र में निर्माणाधीन नौकुचिया रणथमल मोटर मार्ग पर काम कर रहे मजदूरों ने ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला कर दिया। राजस्व पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है|
विकास खंड सल्ट में निर्माणाधीन नौकुचिया रणथमल मोटर मार्ग में निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने रणथमल गांव के ग्राम प्रधान जयपाल सिंह पर घात लगा हमला बोल दिया। तहरीर में कहा गया है कि वह सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग घर से मौलेखाल स्थित अपनी दुकान की ओर रवाना हुए। आखलिया के पास पहले से घात लगाकर बैठे मुकेश सिंह, ठाकुर दास, गोविद सिंह, कैलाश, लक्ष्मण सिंह, छत्रपाल, रोहितास व अन्य ने बीच सड़क में ट्रैक्टर ट्राली लगाकर उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया। और ठेकेदार समेत मुंसी व अन्य सभी मजदूरों ने उन पर जानलेवा हमला कर उन्हें सड़क पर ही मरा समझ फैंक दिया। कुछ देर बाद उसी सड़क पर टैक्सी चालक विनोद सिंह द्वारा उन्हें देवायल स्थित सीएचसी में लाया गया। पीड़ित प्रधान ने बताया कि हमलावर उनकी गाड़ी में रखे लगभग 52 हजार रुपये व ग्राम सभा के कुछ कागजात भी ले गए। पीड़ित ने प्रशासन से उनकी जान को खतरा बता हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 
बताया जा रहा है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता न बरतने पर ग्राम प्रधान द्वारा ठेकेदार की शिकायत की गई थी, जिसके बाद बदले की भावना से यह हमला किया गया है |