अभी अभी उत्तराखंड देहरादून

प्रोन्नति न होने पर बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार कर सकता है राजकीय शिक्षक संघ

News

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

देहरादून। उत्तराखंड में राजकीय शिक्षक संघ ने एलटी से प्रवक्ता व प्रधानाध्यापक के पदों पर प्रोन्नति न होने पर रोष व्यक्त करते हुए सरकार को चेताया है है कि इस मामले में यदि कार्रवाई न हुई तो संघ बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार जैसा कदम उठाने पर बाध्य होगा।

जानकारी के अनुसार संघ के प्रांतीय महामंत्री ने हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर भी इस मुद्दे को रखा है। प्रांतीय महामंत्री के अनुसार 23 सितम्बर 2021 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शासन, विभाग व संगठन के मध्य बैठक हुई थी। इसमें मुख्यमंत्री की ओर से तत्काल पदोन्नति करने के निर्देश दिए गए थे।

बैठक का कार्यवृत्त भी नौ नवंबर को जारी किया गया था। माजिला ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इतना कुछ होने के बाद भी आज तक पदोन्नति नहीं हो पाई है । उल्टा सरकार पदोन्नति के बदले प्रधानाचार्य के पदों को सीधी भर्ती से भरने जा रही है। इससे 25 व 30 वर्षों से पदोन्नति की बाट जोह रहे शिक्षकों में आक्रोश है।

बताया गया कि मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि कतिपय शिक्षकों के वरिष्ठता के मामले में लोक सेवा अभिकरण द्वारा मई 2022 में प्रशासकीय विभाग को प्रश्नगत प्रकरण का समाधान तीन माह के भीतर करने के निर्देश दिये थे लेकिन 11 माह के उपरान्त भी वरिष्ठता प्रकरण का समाधान नहीं हो पाया है। इससे पदोन्नति के प्रकरण में बाधा पहुंची है। ज्ञापन में वरिष्ठता विवाद सुलझाने का आग्रह करते पदोन्नति सूची जारी करने की मांग की गई है। संघ ने कहा है कि ऐसा न होने पर संगठन को बोर्ड परीक्षा बहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

यह भी पढ़े   उत्तराखंड लोकसभा चुनाव-भाजपा की नान स्टाँप बढ़त जारी, पांचो सीटों पर चल रही है आगे…

Related posts

Nainital- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट से मिलकर उठाई यह मांग

Newsdesk Uttranews

Govt job in almora- अल्मोड़ा का यह सरकारी संस्थान कर रहा है भर्ती,पढ़े पूरी खबर

editor1

कांग्रेस के नव नियुक्त कार्यकारी जिलाध्यक्ष भोज 26 नवंबर को ग्रहण करेंगे पदभार

editor1