shishu-mandir

Pithoragarh News- घटिया डामरीकरण से रोष, देवलथल में प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़ सहयोगी, 2 अगस्त 2021

saraswati-bal-vidya-niketan

 जिला मुख्यालय से करीब 22 किमी दूर देवलथल बाजार में डामरीकरण के एक सप्ताह में ही उखड़ जाने से व्यापारियों में भारी रोष है, जिसके विरोध में व्यापारियों ने आज सोमवार को पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।

कहा कि लोनिवि पिथौरागढ़ ने देवलथल बाजार में ठीक बरसात से पहले डामरीकरण किया था, लेकिन बारिश होते ही एक सप्ताह में ही पूरा डामर उखड़ गया है और सड़क पर फिर से गड्ढे हो गए हैं। व्यापारी पूर्व सैनिक खीम सिंह बसेड़ा का कहना है कि देवलथल कस्बे के बाजार में हर साल लोनिवि बरसात के दिनों ही डामरीकरण का कार्य करती है जो सप्ताह भर भी नहीं टिकता। 

पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने कहा कि विभाग हर साल डामरीकरण के नाम पर सत्ताधारी पार्टी के ठेकेदारों की जेब भरने में लगा है। यदि शीघ्र इस पर कार्यवाही नहीं हुई तो जिलाधिकारी के सामने मामले को उठाया जाएगा।

प्रदर्शन में पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिंह नेगी, पूर्व प्रधान पुष्कर राम, नरेश पांडेय, डिगर राम, शंकर राम, शेर राम, भरत, नीरज आदि लोग मौजूद थे।