shishu-mandir

बड़ी खबर- उत्तराखंड में बिजली दरों में बढ़ोतरी का आदेश जारी

editor1
1 Min Read

देहरादून। महंगाई से जूझ रही उत्तराखंड की जनता के लिए एक बड़ी खबर है। गुरुवार को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने 9.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रत्येक श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली का भार डाला गया है।

new-modern
gyan-vigyan

विद्युत नियामक आयोग मुख्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष डीपी गैरोला और तकनीकी सदस्य एमके जैन ने बताया कि घरेलू श्रेणी के ऐसे उपभोक्ता, जो सिर्फ 100 यूनिट तक ही बिजली खर्च करते हैं, उनकी दरों में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। उत्तराखंड में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 12.54 लाख है, जो कुल घरेलू उपभोक्ताओं का 47 प्रतिशत है।

saraswati-bal-vidya-niketan

अनुमान है कि घरेलू श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने बिजली बिलों में 25 रुपये से लेकर 200 रुपये का झटका लगेगा। 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों का बिल 25 रुपये, 200 यूनिट वालों का 80 रुपये, 300 यूनिट वालों का 150 और 400 यूनिट तक खर्च करने वालों का बिल हर महीने 200 रुपये तक बढ़ जाएगा।