Oscars Quiz: क्या आपको पता है ऑस्कर्स के बारे में यह बातें, अगर नहीं तो आज जान ले

Smriti Nigam
3 Min Read

Oscars Quiz for Students: बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में, एम्मा स्टोन ने योर्गोस लैंथिमोस की पुअर थिंग्स में बेला बैक्सटर की भूमिका के लिए एकेडमी अवॉर्ड जीता।

new-modern

Oscars Knowledge Quiz: 96th एकेडमी अवार्ड सेरेमनी लॉस एंजेलिस में हुई थी जो अब खत्म हो चुकी है। इस अवार्ड नाइट में कई लोगों को अवार्ड से नवाजा गया। क्रिस्टोफर नोलन की बायोग्राफिक थ्रिलर ओपेनहाइमर ने बेस्ट फिल्म समेत सात अवॉर्ड जीते, जबकि नोलन और एक्टर सिलियन मर्फी और रॉबर्ट डाउनी जूनियर को क्रमशः बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और बेस्ड सपोर्टिंग एक्टर के लिए अवॉर्ड मिला।

बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में एम्मा स्टोन ने योर्गोस लैंथिमोस की पुअर थिंग्स में बेला बैक्सटर की भूमिका के लिए एकेडमी अवॉर्ड जीता। इस बीच, द होल्डओवर्स की डे’वाइन जॉय रैंडोल्फ ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता।

आईए जानते हैं इस अवार्ड से जुड़े कुछ और चीजों के बारे में जो शायद आपको पता हो।आज हम ऑस्कर अवार्ड को लेकर कुछ तथ्य बताने वाले हैं-

सवाल- सबसे ज्यादा ऑस्कर ट्रॉफी किसने जीती हैं?
जवाब- सबसे ज्यादा ऑस्कर जीतने का रिकॉर्ड वॉल्ड डिज्नी के नाम दर्ज है। जो 59 बार नॉमिनेट हुए और 26 वो जीतने में कामयाब रहे।

सवाल- फर्स्ट एकेडमी अवॉर्ड किस साल प्रदान किये गये थे?
जवाब- 1929 फर्स्ट एकेडमी अवॉर्ड दिए गए थे।

सवाल- ऑस्कर सेरेमनी में कौन सा पुरस्कार सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है?
जवाब- बेस्ट पिक्चर (Best Picture) के अवॉर्ड को ऑस्कर सेरेमनी में सबसे प्रेस्टीजियस अवॉर्ड माना जाता है

सवाल- एकेडमी अवॉर्ड 2024 में लगभग कितनी कैटेगरी हैं?
जवाब- एकेडमी अवॉर्ड करीब 24 कैटेगरीज मे दिया जाता है.

सवाल- ऑस्कर अवॉर्ड की ट्रॉफी बनाने में करीब कितना खर्चा आता है?
जवाब- ऑस्कर की हर ट्रॉफी के बनने की लागत 5 सौ डॉलर के आसपास की होती है?

सवाल- आमतौर पर ऑस्कर के नाम से जाने जाने वाली सेरेमनी का ऑफिशियल नाम क्या है?
जवाब- ऑस्कर सेरेमनी का ऑफिशियल नेम एकेडमी अवॉर्ड्स ऑफ मेरिट (Academy Awards of Merit) है।

सवाल- एकेडमी अवॉर्ड कौन प्रदान करता है?
जवाब- एकेडमी अवॉर्ड मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज एकेडमी के मेंबर द्वारा प्रदान किया जाता है।