shishu-mandir

प्राथमिक शिक्षक नियमावली में संशोधन पर डीएलएड प्रशिक्षु नाराज, 1जनवरी से निदेशालय में आंदोलन की चेतावनी पढ़ें पूरी खबर

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
photo -uttranews

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा-: पिछले 14 दिसंबर को सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षक नियमावली में संशोधन के बाद डीएलएड प्रशिक्षु खासे नाराज हैं, उन्होंने सरकार के इस कदम को डायट संस्थानों से प्रशिक्षण ले रहे 650 डीएलएड प्रशिक्षुओं के भविष्य के साथ अन्याय करार देते हुए 21दिसंबर को मंडल स्तरीय बैठक के बाद निर्णायक आंदोलन शुरु करने की बात कही है| नाराज डीएलएड प्रशिक्षुओं ने सोमवार को चौघानपाटा में प्रदर्शन किया और सरकार पर इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की |

photo -uttranews

वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार बाहरी राज्यों से डीएलएड डिप्लोमाधारियों व बीएड टीईटी अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षक नियमावली में में शामिल कर उनके साथ अन्याय कर रही है |वक्ताओं ने कहा कि 21 दिसंबर को कुमाऊँ के बागेश्वर व गढ़वाल मंडल के देहरादून में बैठक के बाद 1जनवरी से निदेशालय कूच करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा |जिसमे संशोधित नियमावली से विषयवार विभाजन को हटाने, तथा नियमावली में उत्तराखंड के डायट संस्थानों से प्रशिक्षण ले रहे डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्राथमिकता देने की मांग की जाएगी| इस मौके पर पवन मुस्यूनी, सुशील, केवल, सुधांशु, अरविंद, सौरभ, मदन, नितिन, नरेन्द्र, गिरीश, दिलीप, धीरेन्द्र, दीप चन्द्र, गणेश, सुरेश आदि मौजूद थे |