हरिद्वार से जागेश्वर आ रही पैदल कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra)का अल्मोड़ा में धर्म जागरण समिति करेगी भव्य स्वागत

editor1
2 Min Read
fire broke out

new-modern

Dharma Jagran Committee will give a grand welcome to Kanwar Yatra coming from Haridwar to Jageshwar on foot in Almora

धर्म जागरण समन्वय विभाग के कुमाऊं परियोजना प्रमुख मनोज सिंह पवार ने बताया कि हरिद्वार से जागेश्वर धाम को निकली पैदल कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra)के कल अल्मोड़ा पहुंचने पर धर्म जागरण समन्वय विभाग द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।

अल्मोड़ा, 03 अगस्त 2022- धर्म जागरण समन्वय विभाग के कुमाऊं परियोजना प्रमुख मनोज सिंह पवार ने बताया कि हरिद्वार से जागेश्वर धाम को निकली पैदल कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra)के कल अल्मोड़ा पहुंचने पर धर्म जागरण समन्वय विभाग द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा के कुमाऊँ प्रमुख अरविंद जोशी के नेतृत्व में नगरवासियों द्वारा जगह – जगह फूल मालाओं व उनके ऊपर फूलों से होने वाले स्वागत कार्यक्रम से अवगत कराया।


उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम कांवड़ यात्रा(Kanwar Yatra) का अल्मोड़ा आगमन पर स्वागत क्वारब- चौसली स्तिथ हनुमानगढ़ी मंदिर में वहा के स्थानीय जनता द्वारा किया जाएगा।

कांवड़ियों के स्वागत के लिए विक्टोरिया गोल्डन परिवार के सभी सदस्य सूरज वाणी के नेतृत्व में क्वारब-चौसाली स्थित हनुमानगढ़ी जाएंगे।


उसके पश्चात पल्टन बाजार में नगर पालिका प्रशासन, धर्म जागरण समन्वय अल्मोड़ा, व्यापार मण्डल अल्मोड़ा, मातृ शक्ति, हिंदू जागरण मंच, विक्टोरिया गोल्डन परिवार, विहान सांस्कृतिक ग्रुप एवं नगर के विभिन्न संगठनों द्वारा कावड़ियों का स्वागत किया जाएगा।


पल्टन बाजार स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर व सिद्ध बाबा के मंदिर में कांवड़ियों द्वारा लाए जा रहे जल का मंदिर के पुजारियों द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा।

तत्पश्चात कुमाऊनी छोलिया नृत्य के साथ मुख्य बाजार स्वागत करते हुए कांवड़ियो के जल को नन्दा देवी मंदिर स्थित शिवालय में मंदिर के पुजारी द्वारा चढ़ाने के पश्चात् Kanwar Yatra को जागेश्वर धाम को प्रस्थान कराया जाएगा।