shishu-mandir

Lakshy sen- सुपर 750 डेनमार्क ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुंचे अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
लक्ष्य सेन (फाइल फोटो)

पूर्व जूनियर नंबर 1 कृषटो पोपोव पर भारी पड़े अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन

कोपेनहेगेन, डेनमार्क में दिनांक 13 से 18 अक्तूबर तक आयोजित हो रहे सुपर 750 डेनमार्क ओपन के पहले दौर में अल्मोड़ा, उत्तराखंड के लक्ष्य सेन (Lakshy sen) ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फ्रांस के कृषटो पोपोव को सीधे सेटो में 21-9 व 21-15 से आसानी से हराकर दूसरे दौर मैं प्रवेश कर लिया है। बता दे कि कृषटो पोपोव 2019 के यूरोपियन चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता है तथा पूर्व जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 रह चुके है।

new-modern
gyan-vigyan

संस्कृति और आधुनिकता का संगम अल्मोड़ा (Almora)


लक्ष्य सेन
(Lakshy sen) व कृषटो पोपोव की अभी तक 4 बार भिडंत हुई है जिसमें 3 बार लक्ष्य ने विजय प्राप्त की है। लक्ष्य सेन का अगला मैच गुरूवार को बेल्जियम के मक्सिमे मोरिन व डेनमार्क के हंस वितिन्गहस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

saraswati-bal-vidya-niketan

अपडेट-चमोली ग्लेशियर (chamoli-glacier-broken) टूटा- सैलाब सा अहसास 50 लापता


लक्ष्य के दूसरे दौर में पहुंचने पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक श्सचिव बीएस मनकोटी सहित समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने लक्ष्य (Lakshy sen)
व उनके पिता व भारतीय टीम के कोच डी के सेन को बधाई देते हुए अगले दौर के लिये अपनी शुभकामनाये दी है।

खबरों से अपडेट रहने के लिये कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

एनसीसी कैडेट्स को एचआईवी (hiv) को लेकर किया जागरुक