shishu-mandir

अपडेट-चमोली ग्लेशियर (chamoli-glacier-broken) टूटा- सैलाब सा अहसास 50 लापता

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

चमोली के रैणी क्षेत्र के जोशीमठ तपोवन में ग्लेशियर टूटने से तबाही का सा आलम है। ग्लेशियर (chamoli-glacier-broken) टूटने के बाद नदियों में पानी का सैलाब भर आया है।

Screenshot-5


चमोली, 07 फरवरी 2021-चमोली के रैणी क्षेत्र के जोशीमठ तपोवन में ग्लेशियर टूटने (chamoli-glacier-broken) से तबाही का सा आलम है। ग्लेशियर टूटने (chamoli-glacier-broken)के बाद नदियों में पानी का सैलाब भर आया है।

new-modern
gyan-vigyan
chamoli-glacier-broken

ब्रेकिंग- ग्लेशियर टूटने से चमोली (chamoli) में भारी तबाही

अब तक 50 से अधिक लोगों के लापता होने की सूचना आ रही है। मुख्यमंत्री भी घटना की पल पल की खबर ले रहे हैं। अल्मोड़ा पहुंचे प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन एसडीआररफ व बचाव दलों के साथ बचाव कार्यों में जुट गए हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan
chamoli-glacier-broken

डीजीपी ने कहा कि बचाव दल की ओर से जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार करीब 50 लोग लापता चल रहे हैं। बचाव टीम हर मोर्चे पर नजर बनाए हुए हैं।


सुबह 11 बजे के करीब हुई इस घटना के बाद पूरा प्रदेश अलर्ट के मोड पर आ गया है। सैलाब के सामने जो भी आया उसे बहा कर ले गया। कर्णप्रयाग तक सैलाब पहुंच गया है यह सूचना आ रही है। इसे देखते हुए ऋषिकेष और हरिद्वार तक अलर्ट कर दिया गया है।

chamoli-glacier-broken

राजेश खन्ना (rajesh khanna) के खिलाफ चुनाव लड़ने पर शत्रुघ्न सिन्हा को उनसे माफी न मांग पाने का रहेगा मलाल

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/