shishu-mandir

बड़ी खबर : उत्तराखंड में बैठकर विदेशियों को चूना लगा रहे थे साइबर ठग, STF ने यहां से की गिरफ्तारी

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

वर्तमान में साइबर अपराधी देश ही नही विदेशी नागरिको की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। ठगों द्वारा कोरोना काल के दौरान विदेशी नगारिको को एक स्थान से दूसरे स्थान की हवाई यात्रा व कोविड रजिस्ट्रेशन के नाम पर करोड़ो रुपये की धोखाधडी की जा रही है।

new-modern
gyan-vigyan


साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को ई-मेल में शिकायते प्राप्त होती है जिसमें गहनता से जांच एवं अभियोग पंजीकरण के उपरान्त विवेचना की जाती है। साइबर थाना पुलिस द्वारा लगातार पूरे भारत वर्ष से अपराधियो की धरपकड़ जारी है जिसमें न सिर्फ भारत वर्ष में STF द्वारा अपना लोहा मनवाया गया है साथ में अब विदेशी नागरिको द्वारा भी अब STF /साइबर थाना पुलिस से न्याय हेतु सम्पर्क किया जा रहा है ।

saraswati-bal-vidya-niketan


इसी प्रकार के एक प्रकरण में जिसमें 7 विदेशी नागरिको (यूरोप एवं मध्य अमेरिका निवासी) द्वारा साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन की ई-मेल पर शिकायत प्रेषित की गयी थी कि उनके द्वारा कोविड काल में हवाई टिकट एवं अन्य सुविधाओं हेतु इंटरनेट से Rishikesh Vibes Tour नामक टूर एजेन्सी संचालित करने वाले व्यक्ति से सम्पर्क किया गया ।

उक्त द्वारा हवाई टिकट, कोविड रजिस्ट्रेशन एवं अन्य सुविधाओं के नाम पर लगभग 732527/- (सात लाख बत्तीस हजार पाँच सौ सत्ताईस रूपये ) प्राप्त किये गये, किन्तु हवाई टिकट एवं अन्य सुविधाये प्रदान न कर धोखाधडी की गयी है। इन शिकायतो की जांच हेतु उ0नि0 राजेश ध्यानी के नेतृत्व में हे0का0प्रो0 सुनील भट्ट एवं कानि0 मुकेश कुमार की एक विशिष्ट टीम गठित की गयी ।


टीम द्वारा प्राप्त शिकायतो के हर तथ्य की गहनता से जांच कर आरोपो की पूर्ण सच्चाई हेतु प्रयास किया गया, जांच में प्राप्त साक्ष्यो के आंकलन के उपरान्त टीम द्वारा आरोपी की पहचान करते हुये पौड़ी जनपद के श्रीनगर थाने में स्वयं अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसके उपरान्त श्रीनगर पुलिस द्वारा तत्काल जांच के साक्ष्यो का विश्लेषण कर आरोपी अनुराग उनियाल पुत्र परशुराम उनियाल निवासी ग्राम ढिकोली श्रीनगर पौडी गढवाल को गिरफ्तार कर लिया।


अभियुक्त द्वारा कोरोना काल में भारत मे रहकर विदेशी नागरिको के हवाई, रेलवे टिकट बुकिंग, कोविड रजिस्ट्रेशन, अन्य सुविधाओ के नाम पर धनराशि प्राप्त करना । हवाई टिकट बुक कर उनकी फोटो सम्बन्धित को प्रेषित करने के उपरान्त उक्त टिकट को केंसिल कराकर टिकट की धनराशि स्वयं प्राप्त कर धोखाधड़ी करने जैसे कार्यो को अंजाम दिया गया।


जांच टीम में उप नि0 राजेश ध्यानीख,हैड कानि0 सुनील भट्ट,कानि0 देवेन्द्र सिंह,मुकेश कुमार शामिल रही। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिओम सिंह चौहान,उ0नि0 मनोज रावत,कानि0 संजीव कुमार,विकास बैंज्वाड़ी शामिल रहे।