corona update : आज फिर बढ़ गए कोरोना केस, अल्मोड़ा में मिले इतने केस

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

उत्तराखंड में एक बार पिछले कुछ समय से कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। हालांकि राहत की बात ये है कि उत्तराखंड में अभी तक ओमिक्रोन का कोई मामला सामने नही आया है। लेकिन कोरोना का ग्राफ लगातार उपर जा रहा है।

new-modern


आज मिले 25 नए corona संक्रमित


आज उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 25 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले,जबकि 14 लोग कोरोनावायरस से रिकवर भी हुए। इस वक्त उत्तराखंड में 164 एक्टिव कोरोना संक्रमित हैं। गनीमत की बात यह है कि कोरोना के कारण होने वाली मौत में कोई नई संख्या नही जुड़ी हैं।


राज्य में अभी तक कुल 3 लाख 44 हजार 578 कोरोनावायरस संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 3,30,881 लोग ठीक भी हुए,जबकि 6190 मरीजों को राज्य से बाहर भेजना पड़ा। बात करें कोरोनावायरस से अब तक हुई कुल मौतों की, तो इस खतरनाक संक्रमण के कारण राज्य के 7413 लोगों की जान गई है।


अल्मोड़ा में मिले 2 केस


पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले देहरादून जिले में सामने आए,देहरादून में पिछले 24 घण्टे में 12 मामले सामने आए है।जबकि उधम सिंह नगर में पिछले 24 घण्टे में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले है। अल्मोड़ा में 2, नैनीताल में 4, हरिद्वार में 4, पौड़ी में 0, चमोली में 0,चंपावत में 0, पिथौरागढ़ में 1 ,रुद्रप्रयाग में 0, उत्तरकाशी में 0,बागेश्वर में 0 केस सामने आए।