shishu-mandir

कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने दिया इस्तीफा(Manish Khanduri resigns), 2019 में पौड़ी से लड़ा था लोकसभा चुनाव

editor1
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Congress leader Manish Khanduri resigns, had contested Lok Sabha elections from Pauri in 2019

Manish Khanduri resigns कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और पौड़ी लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार माने जा रहे मनीष खंडूरी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। मनीष पूर्व सीएम बीसी खंडूरी के पुत्र हैं।

देहरादून, 08 मार्च 2024- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है।

saraswati-bal-vidya-niketan


कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और पौड़ी लोकसभा सीट से प्रबल दावेदार माने जा रहे मनीष खंडूरी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। मनीष पूर्व सीएम बीसी खंडूरी के पुत्र हैं।


मनीष खंडूरी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस्तीफे की जानकारी दी।

कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने दिया इस्तीफा, 2019 में पौड़ी से लड़ा था लोकसभा चुनाव

खंडूरी कांग्रेस पार्टी की ओर से 2019 में पौड़ी लोक सभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
मनीष खंडूरी के इस कदम से जहां कांग्रेस हतप्रभ है वहीं कार्यकर्ताओं के सामने भी असमंजस की स्थिति है। व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा की जब गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए पार्टी की तमाम कार्यकर्ता मनीष खंडूरी को उम्मीद की नजर से देख रहे थे ऐसे वक्त में उनका पार्टी को अलविदा कहना किसी भी सूरत में न्यायोचित नहीं है, मनीष का अगला कदम क्या होगा उस पर अभी संसय है लेकिन बीजेपी उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस पर तंज कस रही है। लोग भी इस कदम के कई मायने निकाल रहे हैं।