shishu-mandir

Pithoragarh- पिथौरागढ़ में मुख्य सचिव ने ली विकास कार्यों के बारे में जानकारी

editor1
1 Min Read

पिथौरागढ़। अपने एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद पिथौरागढ़ पहुंचे प्रदेश के मुख्य सचिव डा. एसएस सन्धु ने जिला मुख्यालय स्थित पंडा फार्म के विश्राम गृह में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और उनके बारे में जानकारी ली। इससे पूर्व मुख्य सचिव मुनस्यारी पहुंचे और उन्होंने विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए।

new-modern
gyan-vigyan

जिला उद्योग केन्द्र, आईएलएसपी, दिनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगरपालिका परिषद पिथौरागढ़, डे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और जनपदस्तरीय फेडरेशन सरस के विभागीय स्टाल लगाये गए। स्टॉलों का डॉ सन्धु ने निरीक्षण कर उत्पादित स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिये जाने और उनका प्रचार प्रसार किये जाने के साथ ही बेहतर बाजार उपलब्ध कराने को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

saraswati-bal-vidya-niketan

इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने मुख्य सचिव डॉ. सन्धु को बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया और जनपद में संचालित योजनाओं व विकास कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, प्रभागीय वनाधिकारी कोको रोसो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।