shishu-mandir

सीएचसी भिकियासैंण को पीपीपी मोड पर चलाने को सर्वे के लिए पहुंची टीम का हुआ विरोध,बैरंग लौटाया

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

भिकियासैंण सहयोगी| सीएचसी भिकियासैंण को पीपीपी मोड़ में चलाने के लिये पहुचीं देहरादून से टीम का व्यापार संघ सहित विभिन्न संगठनों ने विरोध कर टीम को बैरंग वापस लौटाया तथा उपजिलाधिकारी के सामने भी इसका विरोध जताया|
शुक्रवार को लोगों को सीएचसी में संयुक्त निदेशक उत्तराखंड हैल्थ सिस्टम डैवलपमेंट प्रोजेक्ट डॉ पंकज जैन की टीम सर्वे के लिये पहुचने की सूचना मिलते ही विभिन्न संगठनों के लोग सीएचसी पहुंच गये तथा सर्वे टीम के सामने पीपीपी मोड का पूरजोर विरोध किया जिस वजह से सर्वे कार्य टीम नहीं कर पाई|

विरोध की सूचना मिलने के बाद उपजिलाधिकारी अभय प्रतापसिंह ने विरोध कर रहे लोगों व स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से अपने कार्यालय में वार्ता की| उपजिलाधिकारी को व्यापार संघ सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पक्ष रखते हुए कहा कि पूर्व में चौखुटिया सहित अन्य अस्पताल जो पीपीपी मोड में दिये गये वहां की जनता परेशान रही तथा जनता के विरोध के बाद अस्पताल को पीपी मोड से हटाना पड़ा| इस दौरान उपजिलाधिकारी व संयुक्त निदेशक को ज्ञापन भी सौंपा गया| वार्ता में डा पंकज जैन,डॉ़ पियूष रंजन,व्यापार संघ अध्यक्ष विजय लटवाल,महिपालसिंह, पुष्करपाल,देवगिरी,गोबिंद रावत,गोपालसिंह, जितेंद्र,शंकर फुलारा, बालमनाथ,उमेश नैलवाल,खुशाल नेगी,सोनू अग्रवाल, उमंग,श्यामसिंह,पुष्कर बिष्ट आदि मौजूद रहे|