चाय की दुकान की आड़ में चरस बेच रहा था दिव्यांग, पुलिस ने धरा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern

हल्द्वानी। चाय की दुकान की आड़ में चरस बेच रहे ​दिव्यांग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को थानाध्यक्ष वनभुलपुरा सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम ने चै​किंग अभियान चलाते हुए गोला बाईपास रोड गोला पार्किंग के पास उ0नि0 कॄपाल सिंह, आरक्षी अमनदीप सिंह एवं आरक्षी छोटे द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकिंग अभियान के दौरान गोला बाईपास रोड गोला पार्किंग पर मौ० इस्लाम पुत्र मौ० असगर निवासी नई बस्ती थाना बनभुलपुरा जिला नैनीताल उम्र-38 वर्ष के पास 43 ग्राम अवैध चरस बरामद की तथा टेम्पू वाहन संख्या UK04TB-1350 को सीज कर दिया गया है।


पुलिस के अनुसार दिव्यांग इस्लाम गोला-पार्किग में अपनी चाय की दुकान की आड़ में चरस बेच रहा था। इस मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ ​किये जाने पर इस्लाम ने बताया कि यह अवैध चरस उसने गांधीनकर निवासी बंटी सोनकर से ली है। पुलिस ने चरस के साथ पकड़े गये मो0 इस्लाम के खिलाफ धारा-8/20/60 NDPS एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। चरस के साथ पकड़े गये मौ इस्लाम
को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वनभुलपुरा सुशील कुमार के उ०नि० कॄपाल सिंह, अमनदीप सिंह, छोटे सिंह शामिल रहे।