shishu-mandir

Breaking news- मार्गरेट अल्वा को बनाया विपक्ष ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

editor1
1 Min Read

दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों ने भी रविवार को अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है। विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने विपक्षी दलों की बैठक के बाद अल्वा के नाम का एलान किया।

new-modern
gyan-vigyan

बताते चलें कि मारग्रेट अल्वा का जन्म 14 अप्रैल 1942 को मंगलुरु में हुआ था। अल्वा 1974 में पहली बार राज्यसभा की सदस्य चुनी गईं। उन्होंने छह-छह साल के चार कार्यकाल लगातार पूरे किए। वह 1999 में लोकसभा के लिए भी चुनी गईं। उन्हें 1984 में संसदीय कार्य राज्यमंत्री और बाद में युवा मामलात और खेल, महिला एवं बाल विकास के प्रभारी का दायित्व संभाला।

saraswati-bal-vidya-niketan

उन्हें सन् 1991 में केन्द्रीय कार्मिक, पेंशन, जन अभाव अभियोग और प्रशासनिक सुधार राज्यमंत्री का जिम्मा दिया गया था। अल्वा उत्तराखंड, राजस्थान, गोवा समेत कई राज्यों की राज्यपाल भी रह चुकी हैं।