shishu-mandir

बड़ी खबर: पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट कस्बे में भारी मात्रा में शराब बरामद ,550 से 600 तक पेटियां होने का अनुमान

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

पिथौरागढ़। एक गोपनीय सूचना के बाद पुलिस ने गंगोलीहाट कस्बे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक को गंगोलीहाट में एक अवैध शराब का गोदाम होने की गोपनीय सूचना मिली। इसके बाद पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ ने सीओ पिथौरागढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने गंगोलीहाट में ट्रेज़री लाइन में शराब के अवैध गोदाम पर छापा मारा तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। इनसे पहले जब पुलिस टीम वहां पहुची तो गोदाम पर ताला लगा था। गोदाम के बारे में मालूमात करने पर कोई ठीक से बता नही रह था। पुलिस ने गंगोलीहाट में विगत वर्ष के देशी शराब ठेके के अनुज्ञापी का होने की चर्चा पर सम्बन्धित व्यक्ति को फ़ोन कर मौके पर बुलाया । लेकिन कोई भी मौके पर नही पहुचा तो पुलिस ने विगत वर्ष ठेके पर कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा आस-पास के लोगो की मौजूदगी में गोदाम का ताला तुड़वाया । और गोदाम में जो मंजर दिखा वो हैरत में डालने वाला था। पूरा गोदाम भारी मात्रा में देसी शराब से भरा हुआ था।खबर लिखे जाने तक शराब की पेटियों की गिनती जारी थी। अभी तक के आंकलन के अनुसार कुल 550 से 600 के बीच पेटियां होने का अनुमान है।
पुलिस के अनुसार अवैध गोदाम पर अभी तक किसी व्यक्ति द्वारा दावा नही किया गया हैं। चर्चाओं के अनुसार उक्त गोदाम गंगोलीहाट में विगत वर्ष के देशी शराब की दुकान के अनुज्ञापी का होना बताया जा रहा है। बता दे कि इस वर्ष गंगोलीहाट में देशी शराब का ठेके का आबंटन नही हुआ है। विगत वर्ष की देशी ठेके का अनुज्ञापी धारक चंचल सिंह बताया जा रहा है । जिले में आचार संहिता के दौरान यह शराब का सबसे बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। माना जा रहा है कि उक्त शराब को पंचायत चुनाव के दौरान खपाया जाना था।

new-modern
gyan-vigyan