बिहार का ये भिखारी डिजिटल पेमेंट के जरिए लेता है भीख, पीएम मोदी का है भक्त

Newsdesk Uttranews
4 Min Read

अक्सर आपको सड़कों पे मंदिरों में बस स्टैंड पे गरीब असहाय लोग भीख मांगते हुए नज़र आते होंगे। कई बार आपने पैसे भी दिए होंगे तो कई बार आप यह कहकर आगे बढ़ गए होंगे कि छुट्टे नहीं हैं, लेकिन अब आपको बता दे की ये छुट्टे वाला बहाना बिहार में नहीं चलेगा।

बता दें कि बिहार (Bihar) में बेतिया से एक ऐसी खबर है जिसे जान कर आप दंग रह जाएंगे। बेतिया में एक ऐसा भिखारी (Beggar) है जो Digital तरीके से सहयोग लेता है. जी हां! डिजिटल इंडिया (Digital India) में अब भिखारी भी डिजिटल हो गए हैं। जहां एक भिखारी भीख लेने के लिए digital payment का use करता है। आइए आपको बिहार के इस digital friendly भिखारी से मिलवाते हैं।


Digital युग के साथ चल रहा राजू


बेतिया के बसवरिया वार्ड संख्या-30 के रहने वाले प्रभुनाथ प्रसाद का 40 साल का इकलौता बेटा राजू प्रसाद 3 दशक से railway station पर भीख मांग रहा है। मंदबुद्धि के कारण राजू को पेट पालने के लिए और कोई उपाय नहीं दिखा इसलिए वह भीख मांगकर अपना गुजर-बसर कर रहा है, लेकिन खास बात ये है कि राजू इस digital युग के साथ-साथ चल रहा है।


Online payment कर देते हैं लोग


दरअसल, राजू को लोग भीख देते तो हैं लेकिन खास बात है कि वे पैसे देने के साथ मुस्कुराते भी हैं। लोगों की मुस्कुराने की वजह ये कि इस नई तकनीक के सहारे उसके style को देखकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाता है।

राजू गले में फोन-पे और अन्य तरीके से online payment का कोड लटका कर घूमता है। अगर किसी के पास छुट्टे नहीं हैं तो उनसे वह online payment के लिए कह देता है। लोग भी मुस्कुरा देते हैं कि वे अब ये भी बहाना नहीं बना सकते हैं कि उनके पास छुट्टे नहीं हैं।


PM Modi का भक्त है राजू


राजू PM Modi का भी भक्त है और यह पीएम के मन की बात सुनना नहीं भूलता। फिलहाल इसकी चर्चा पूरे शहर और जिले में हो रही है। राजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के digital India से प्रभावित होकर वह काफी पहले से बैंक खाता खोलना चाहता था। कागजात को लेकर दिक्कत आई थी। Adhar card तो पहले से था, लेकिन पैन कार्ड बनवाना पड़ा। फिर बैंक में खाता खुलवाया. इसके बाद ई-वॉलेट भी बनवा लिया।


लालू यादव भी रहे है फैन


खुद को लालू प्रसाद का बेटा कहने वाला राजू पश्चिम चंपारण जिले में लालू के सभी program में जरूर पहुंचता था। राजू का कहना है कि लालू यादव भी उसके fan थे और वह उनका इतना चहेता था कि साल 2005 में लालू प्रसाद यादव के आदेश पर उसे सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्‍सप्रेस के पैंट्री कार से रोज भोजन मिलता था। यह सिलसिला साल 2015 तक चला।