shishu-mandir

Bank Holidays : शनिवार व रविवार को भी खुले रहेंगे यह बैंक , आरबीआई ने अधिसूचना की जारी

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

गुड फ्राइडे के दिन बैंकों में अवकाश के चलते यदि आपके जरूरी काम रुक गए है तो आप चिंतित ना हो। क्योंकि इस वीकेंड यानी शनिवार और रविवार 30 और 31 मार्च को भी बैंक खुले रहेंगे। आरबीआई ने कहा कि सभी बैंकों को 30 मार्च और 31 मार्च को सरकारी ट्रांजेक्शन के लिए उससे संबंधित काउंटर खुले रहेंगे।

new-modern
gyan-vigyan

इस संबंध में आरबीआई ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। आरबीआई के अनुसार 33 बैंक है जो प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सरकारी कार्यों के लिए अधिकृत है।

saraswati-bal-vidya-niketan

बता दें 30 व 31 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, डीसीबी बैक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, डीसीबी बैंक, फेडरल बैंक, सिटी यूनियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक, करूर वैश्य बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कर्नाटक बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यस बैंक, धनलक्ष्मी बैंक, बंधन बैंक, आरबीएल बैंक, साउथ इंडियन बैंक, सीएसबी बैंक लिमिटेड, डीबीएस बैंक इंडिया, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक खुले रहेंगे।