shishu-mandir

बागेश्वर में होली के रायते का स्वाद होल्यारों को पड़ा भारी , 17 लोग पहुंचे अस्पताल

editor1
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

In Bageshwar, the taste of Holi raita proved difficult for Holiyars, 17 people reached the hospital

saraswati-bal-vidya-niketan

बागेश्वर, 23 मार्च 2024- बागेश्वर गरुड़ के एक गांव में होली के बाद रायता खाने वाले 17 होल्यारों की तबीयत बिगड़ गई।


यहां सिल्ली गांव में होली में रायता खाने के बाद 17 होल्यारों को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत सामने आई, इसके बाद उन्हें सीएचसी बैजनाथ में भर्ती किया गया है। जहां सभी को उपचार दिया गया।


सीएचसी में पहुंचे भर्ती मरीजो के परिजनों ने बताया कि कपिलेश्वर मंदिर में होली गायन के बाद होल्यारों ने वहां एक दुकान से 800 रुपये में आलू के गुटके की डेगची और रायता खरीदा।


इसके बाद होल्यारों ने इसे आपस में खाया। कुछ देर बाद होल्यारों को परेशानी होने लगी। किसी को उल्टी-दस्त शुरू हो गई, तो किसी के पेट में दर्द की शिकायत होने लगी। एक के बाद एक 17 लोगों की तबियत खराब होने पर गांव में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। जहां लोगों की हालत में सुधार हो रहा है। समाचारों के अनुसार डॉक्टरों ने करीब 17 मरीज अस्पताल में भर्ती होने की बात कही है, सभी को ड्रिप चढ़ाई गई है। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि खुले में रखे खाद्य पदार्थों को नहीं खाना चाहिए खुले में रखे खाद्य पदार्थों के सेवन से फूड प्वाइजनिंग हो सकती है।

TAGGED: