उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के अस्पतालो में बेड और आक्सीजन की उपलब्धता यहां करे चेक

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरे देश सहित उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में जनजीवन को खतरे में डाल दिया है। दिन प्रतिदिन नये मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। और लोग अपने परिजनों को अस्पतालों में भर्ती कराने के लिये काफी परेशान है।

new-modern


उत्तराखण्ड सरकार ने एक लिंक जारी किया है इससे आप अस्पताल में बेड और आक्सीजन के बाबत जानकारी ले सकते है। इसका लिंक खबर के नीचे दिया गया है।


इस लिंक पर क्लिक करके आप उत्तराखण्ड के अस्पतालों में बेड की स्थिति, आक्सीजन बेड की स्थिति और आईसीयू बेड की स्थिति पता कर सकते है। इसके साथ ही संबधि​त अधिकारी का फोन नंबर भी दिया गया है। उस नंबर पर फोन कर भी जानकारी ली जा सकती है।

उत्तराखण्ड के अस्पतालों में बेड और आक्सीजन की उपलब्धता के बारे में इस लिंक से जानकारी ले सकते है।

https://covid19.uk.gov.in/bedssummary.aspx

uttarakhand Breaking- सरकार रूसी वैक्सीन Sputnik V का करेगी आयात